'Saand Ki Aankh' की शूटिंग के आखिरी दिन सब रोए थे: Bhumi Pednekar | Quint Hindi

2019-10-10 76

भूमि पेडनेकर के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं. 'सोनचिरैया' के बाद भूमि अब तापसी पन्नू के साथ 'सांड की आंख' में दिखेंगी. इसके अलावा उनके पास 'डॉली और किट्टी के चमकते सितारे', 'बाला' और करण जौहर की 'तख्त' भी है. क्विंट हिंदी से खास बातचीत में भूमि पेडनेकर ने अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में बताया.